बाबा साहेब का 132 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से केक काटकर एवं मिठाई बांटकर मनाया
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर-बाबा साहेब का 132 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से केक काटकर एवं मिठाई बांटकर मनाया आपको बताते चलें वार्ड 87 के आप पार्टी के पार्षद प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ खांडेपुर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर साफ सफाई एवं गंगाजल एवं दूध से नहलाकर व फूल माला अर्पित कर केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 132 वां जन्मोत्सव मनाया वही आप पार्टी के पार्षद प्रत्याशी वार्ड 87 के शैलेश कुमार सिंह से बात करने पर बताया कि बाबा भीमराव
अंबेडकर जी की जयंती पर उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया है वही साथ ही कहा कि हमारे वार्ड 87 में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की एक भी मूर्ति नहीं है तो अगर जनता सहयोग करती है और मैं पार्षद बनता हूं तो बिनगवां में एक मूर्ति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की एवं एक पार्क बाबा साहब के नाम बनवाने की कार्य करूंगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे आप पार्टी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 87 शैलेश कुमार सिंह, मुनेश कुमार पूर्व पार्षद प्रत्याशी, दिव्यांशु ,गंगू पासवान,राजकुमार पासवान, हरीश श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा,मनीष वर्मा,हर्ष सैनी,हर्षित यादव, ऋषभ मिश्रा, राम आसरे गौतम, बाबूलाल, आदि लोग उपस्थित रहे वहीं सैकड़ों लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया