Monday, May 29, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरमुठभेड़ में अतीक का करीबी घायल, गिरफ्तार।

मुठभेड़ में अतीक का करीबी घायल, गिरफ्तार।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश जर्रार अहमद।

(जितेन्द्र विश्वकर्मा)
फतेहपुर। प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से मानों प्रदेश में अपराधियों की शामत आ गई हो। योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद से पुलिस ने उमेश हत्याकांड के आरोपियों की कुंडली खंगालने में लगी है। इस बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अतीक के इशारे पर उमेश पाल की हत्या कराए जाने के पुलिस को पर्याप्त सबूत हाथ लगे। इसके बाद से पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू किया। कई अपराधियों के एनकाउंटर हुए, कइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। हत्याकांड के बाद से पुलिस को कुंडली खंगालने के दौरान माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे खखरेरू थाने के रहमतपुर गांव निवासी स्व. मोहम्मद अतहर खान के बेटों के सुराग मिले थे। अतीक के करीबी 25 हज़ार के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर को थाना पुलिस व एसओजी प्रथम की टीम ने रविवार तड़के मुड़भेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनमियां के दाहिने पैर में गोली लगी। हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से पुलिस को राइफल और कारतूस मिले है।

खखरेरू थाना पुलिस और एसओजी प्रथम टीम की भोर पहर करीब पौने पांच बजे खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव के जंगल स्थित काले बाबा की मजार के पास अतीक के करीबी व वांछित पच्चीस हज़ार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर स्व. मोहम्मद अतहर खान के दूसरे बेटे जर्रार अहमद निवासी रहमतपुर थाना खखरेरू के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अतीक के करीबी फरार हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके हिस्ट्रीशीटर भाई मोहम्मद अहमद पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए गांव में तलाबी नंबर की सुरक्षित भूमि पर कब्जा कर बनाई गई आलीशान इमारत पर बीते 16 मार्च को जिला और पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था। इसके बाद मोहम्मद अहमद ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने रिमांड में लेकर पूंछतांछ की थी। निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे से उसके वांछित भाई जर्रार की लाइसेंसी राइफल और 38 बोर का प्रतिबंधित रिवाल्वर बरामद हुआ था। जिस पर कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।

इनामी के खिलाफ आठ मुकदमे

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान जर्रार अहमद को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से पुलिस को एक राइफल और कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि जर्रार के खिलाफ जिले के खखरेरू थाना के अलावा प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments