समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर -भारतीय आजाद मंच ने स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान ” श्रीरामचरितमानस” को लेकर विवाद पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग | आपको बताते चलें भारतीय आजाद मंच ने दिनांक 11/01/2023 को बिहार के मंत्री प्रो चंद्रशेखर सिंह ने व दिनांक 22/01/2023 को सपा नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने करोडो हिंदुओ के धार्मिक आस्था के ग्रंथ श्री रामचरित मानस के चौपाईयों व दोहों व उसके रचायिता संत शिरोमणि गोस्वामी श्री तुलसीदास जी पर विवादित आहत करने वाला बयान जानबूझ कर दिया गया है जो समाचार पत्रो मे प्रचारित भी हुआ । उपरोक्त दोनो नेताओं द्वारा श्री रामचरित मानस के चौपाईयो व दोहो पर भ्रामक व विवादित बाते कहीं गई व श्री रामचरित मानस को सरकार से प्रतिबंधित करने की मांग की गयी जिससे देश व दुनिया में सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ो हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई है जिसको लेकर भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने अपने तमाम साथियों के साथ कानपुर कमिश्नरेट के हनुमंत बिहार थाने मेंं ज्ञापन दिया साथ ही भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने कहा उपरोक्त दोनों नेताओं द्वारा जानबूझ कर विवादित बयान देकर धार्मिक उन्माद फैलाने व सस्ती लोकप्रियता हासिल की गई है। जिससे समाज में लगातार रोष व्याप्त है यदि समाज से नेताओं पर कार्यवाही नही होती है तो सनातन धर्म का अपमान करना ट्रेन्ड सा बनता जायेगा। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, राहुल द्विवेदी, पंकज तोमर, रवि शुक्ला, रेनू शर्मा, बबली द्विवेदी, प्रदीप जयसवाल, गौरव यादव, राहुल साहू, रमेन्द्र बाजपेई, सूरज सविता, निलेश मिश्रा. सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।