Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरयशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल भंडारा...

यशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल भंडारा समय व्यूज गौरव प्रजापति

यशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल भंडारा


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर-यशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें नौबस्ता हमीरपुर मैन रोड स्थित राहुल केमिस्ट में दिनांक 18-3-2023 दिन शनिवार को यशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वही राहुल केमिस्ट ऑनर अरविंद अग्निहोत्री से बात करने पर बताया कि राहुल केमिस्ट हमारी फर्म है हमारे परिवार प्रमुख हमारे बड़े भाई यशशेष अरुण कुमार अग्निहोत्री की आज पुण्यतिथि 18 मार्च 13 को उनका देवा शांत हुआ उन्हीं की स्मृति में पुण्यतिथि के उपलक्ष में लगातार यह भंडारा आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर जारी है साथ ही कहा जो अप्रत्यक्ष शक्तियां हैं बड़े भाई के रूप में ऊपर हैं वह परिवार को शुभ आशीष देते रहें और यह कार्यक्रम निरंतर कर सकने की समझ और समर्थ परिवार के अंदर बनी रहे यही हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं और हमारे जो बुजुर्ग है उनसे इसी बात की प्रार्थना कर रहे हैं जहां भी धर्म धाम पर बैठे हैं परिवार पर आशीर्वाद बनाए रहे जिसमें परिवार के मुख्य रूप से सदस्य रहे सरवन कुमार, अरविंद कुमार,अनुज कुमार, राहुल कुमार, शरद कुमार, आदित्य कुमार, अंकेश कुमार, हीरा कुमार आदि अग्निहोत्री परिवार उपस्थित रहा वही इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद चखा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments