17 अप्रैल से कानपुर में होगी बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा
समय व्यूज राजू तिवारी- गौरव प्रजापति
कानपुर- दिनांक 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा की अमृत वर्षा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा वाचक श्री बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्री हनुमत कथा का रसपान करने का शुभ अवसर कानपुर वासियों को प्राप्त होने जा रहा है कथा स्थल भाऊपुर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए प्राचीन पवन तनय आश्रम रंजीतपुर सचेंडी थाने के पास स्थित मैदान में होना तय हुआ है या जानकारी आज नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कथा का आयोजन सुनील शुक्ला राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ एवं कथा संयोजक श्री अवनीश दीक्षित अध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब द्वारा दी गई है श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त कथा का आयोजन धार्मिक संस्था श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है या हम सभी कानपुर वासियों का परम सौभाग्य है कि उक्त पांच दिवसीय हनुमत कथा के साथ ही पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दो दिवसीय दिव्य दरबार लगने की अनुमति भी दी गई है जिसके अंतर्गत बागेश्वर धाम सरकार द्वारा भक्तों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा श्री शुक्ला ने वार्ता के दौरान बताया कि पूज्य महाराज श्री के ठहरने का भी प्रबंध रंजीतपुर स्थित पवन तनय आश्रम में यह किया गया है जहां वे विश्राम करेंगे तथा संयोजक अवनीश दीक्षित ने बताया कि पूज्य महाराज श्री बागेश्वर धाम सरकार की या कानपुर में पहली कथा है जिसके आयोजन को लेकर हम सभी विगत काफी समय से इच्छुक थे परंतु कथाओं की डेट पूर्व निश्चित होने के चलते उनका समय नहीं मिल पा रहा था पर अब कानपुर वासियों की इच्छा पूर्ति का समय आ गया है हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि 5 दिवस तक रंजीतपुर स्थित भगवान पवन तनय जी की पूज्य भूमि पर हम सभी को बागेश्वर धाम की अमृत कथा का श्रवण का शुभ अवसर प्राप्त होगा हम सभी से अपील करते हैं कि सभी कानपुर वासी अधिक से अधिक संख्या में श्री हनुमत अमृत कथा का रसपान करने अवश्य पधारें