Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरगोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।

गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।

साइबर अपराध के प्रति जिले की पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

(जितेन्द्र विश्वकर्मा)
फतेहपुर। जिले में साइबर क्राइम के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने व इससे बचाने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर अपराध के प्रकार व इससे बचने के उपायों के बारे जानकारियां प्रदान कर पम्पलेट आदि वितरण किया गया। साइबर सेल टीम ने बताया कि गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें नहीं तो खाते से पैसे साफ हो जायेंगे।

जिलें के थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डे, चैराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर पुलिस ने जाकर लोगों को जागरूक किया। आमजनमानस में साइबर अपराधों के बारे में सही जानकारी न होने के कारण साइबर अपराधियों द्वारा उन्हें अपने चंगुल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से पहले लोगों का डाटा एकत्र करने के उपरान्त उन्हे बैंक कर्मी या विभिन्न कम्पनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नं, सीवीवी नं, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त कर ली जाती है। इसके अतिरिक्त फोन के माध्यम से बरगलाकर क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर भी खातों से संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली जाती है। खातों से संबंधित प्राप्त की गई गोपनीय जानकारी के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा लोगों का मेहनत से कमाया गया पैसा व उनकी जमा पूँजी उनके खातों से बेईमानी करके निकाल ली जाती है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई।

उन्होने बताया कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें। एटीएम से पैसे निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल न पायें एवं पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्कीमर एवं कैमरा न लगा हो चेक कर लें। अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम संबंधी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं0 1930 या 112 डायल करे या अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में भी सम्पर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments