Saturday, March 25, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरगोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।

गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें।

साइबर अपराध के प्रति जिले की पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

(जितेन्द्र विश्वकर्मा)
फतेहपुर। जिले में साइबर क्राइम के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने व इससे बचाने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर अपराध के प्रकार व इससे बचने के उपायों के बारे जानकारियां प्रदान कर पम्पलेट आदि वितरण किया गया। साइबर सेल टीम ने बताया कि गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें नहीं तो खाते से पैसे साफ हो जायेंगे।

जिलें के थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डे, चैराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर पुलिस ने जाकर लोगों को जागरूक किया। आमजनमानस में साइबर अपराधों के बारे में सही जानकारी न होने के कारण साइबर अपराधियों द्वारा उन्हें अपने चंगुल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से पहले लोगों का डाटा एकत्र करने के उपरान्त उन्हे बैंक कर्मी या विभिन्न कम्पनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नं, सीवीवी नं, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त कर ली जाती है। इसके अतिरिक्त फोन के माध्यम से बरगलाकर क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर भी खातों से संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली जाती है। खातों से संबंधित प्राप्त की गई गोपनीय जानकारी के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा लोगों का मेहनत से कमाया गया पैसा व उनकी जमा पूँजी उनके खातों से बेईमानी करके निकाल ली जाती है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई।

उन्होने बताया कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें। एटीएम से पैसे निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल न पायें एवं पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्कीमर एवं कैमरा न लगा हो चेक कर लें। अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम संबंधी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं0 1930 या 112 डायल करे या अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में भी सम्पर्क करें।Related: lou pai wellington, florida, motorbike insurance, what happens if you eat bad dragon fruit, snyder funeral home mansfield, ohio obituaries, how long is the police academy in texas, upcoming pipeline projects 2022 louisiana, just busted pickens county, ga 2019, if we resign from tcs can we join again, fedex cross border event code 200, what does the number 150 mean in hebrew, mce insurance portal, trbojevic brothers age, family reunion poem analysis, collin thomas gosselin, fatal error: uncaught error: call to undefined function mysqli,Related: ethical dilemma remain intubated or withdraw life support, methods of establishing control points in surveying pdf, candy lightner heritage, chaminade high school basketball schedule, class action lawsuit no proof, prometheus opening scene explained, how did tom macdonald and nova rockafeller meet, frases de brigadistas de emergencia, supernova film ending explained, 5 pin controller for homefront electric blankets, royals radio announcers, gladihoppers secret names list, dustin lynch house address, bank fishing in hot springs arkansas, is matt osteen related to joel,Related: amrock notary signing agent, how do i unmute my motorola phone, golden state warriors font, kobalt 10” table saw replacement parts, accident in new castle, de today, st lukes meridian campus map, 25 words or less trips include airfare, claudia procula biography, florida man september 21 1993, is mezcal stronger than vodka, why did bobby smith leave the ministry, khan academy transformations of quadratic functions, anthem blue cross hormone replacement therapy, the equalizer scenes, nearest tube to chinatown london,Related: restart podman daemon, angela bellios obituary, fort snelling immigration court, osrs dragon sword vs dragon scimitar, lindenwold nj crime news, senior british open qualifying 2022, nayarit mexico cartel shooting, alex and alyssa wedding, what are the trespassing laws in georgia, reborn as godzilla fanfiction, texas girls high school basketball player rankings 2022, correctional visiting form, binance what is funding wallet, michael haifer obituary, silk hair studio laurel md,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments