Tuesday, September 26, 2023
Google search engine
Homeताजा खबरगैस के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेसियों का सिलेंडर लेकर प्रदर्शन।

गैस के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेसियों का सिलेंडर लेकर प्रदर्शन।

(जितेंद्र विश्वकर्मा)

फतेहपुर। जिलें में केंद्र सरकार के द्वारा गैस के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में खाली गैस सिलेंडर लेकर कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे थे।

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय बुलेट चौराहा से जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गैस के बढ़े दामों को लेकर हाथ में खाली गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने मांग किया कि बढ़ती हुई महंगाई के बीच जिस तरह से केंद्र सरकार ने होली पर्व के पहले गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ा दिया है उससे घर की रसोई पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक और केंद्र सरकार महंगाई कम करने की बात कर रही तो दूसरी ओर सदन में महंगाई भत्ता बढ़ा दिया और जिस तरह से गैस के दाम बढ़ाए गए हैं उससे साफ है कि गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह काम किया गया है जिसका भार एक आम गरीब जनता पर पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments