समय व्यूज गौरव प्रजापति







कानपुर-वी मार्ट में लगी आग करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक आपको बताते चलें कानपुर हनुमंत विहार थाना क्षेत्र वी मार्ट में रात लगभग 12 बजे से 1 बजे के बीच में सामने से निकले विद्युत तार टूट के गिरने की वजह से शॉर्ट होने पर आग लग गई छोटी चिंगारी ने विकराल आग का रूप लेते हुए पूरे वी मार्ट को जलाकर खाक कर दिया वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना फायर विभाग एवं वी मार्ट मैनेजर करन कुमार को दी वही मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग इतनी विकराल थी कि अगर समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां ना पहुंचती तो आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती वही मौके पर पहुंचे वी मार्ट स्टोर मैनेजर से बात करने पर बताया की बीती रात को हम लोग जैसे हर रोज स्टोर बंद करते हैं वैसे ही स्टोर बंद करके 11 बजे गए रात में करीब 12-30 से 1 बजे के बीच हमारे पास अननोन नंबर से फोन आता है आपके वी मार्ट स्टोर में आग लग गई है तो हम लोग आनन-फानन स्टोर आए तो आग जल रही थी और पुलिस एवं फायर की गाड़ियां भी खड़ी हुई थी जो काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हाईटेंशन की वायर पार्किंग पर टूटी हुई पड़ी थी वहीं स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है साथ ही बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है क्योंकि स्टोर बंद था वही मैनेजर का कहना है कि हाईटेंशन की तार की वजह से स्टोर के आगे से आग पकड़ कर पूरे में फैल गई हैl