Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरजीटी रोड क्षतिग्रस्त, हिचकोले खा रहे यात्री।

जीटी रोड क्षतिग्रस्त, हिचकोले खा रहे यात्री।

प्रति वर्ष मेला, रावण वध से पहले हो जाती थी सड़क मरम्मत
अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं शुरू हुई मरम्मत

(जितेंद्र विश्वकर्मा)
फतेहपुर। खागा तहसील नगर के अंदर पुरानी जीटी रोड की हालत बेहद खराब है। तीन किमी सड़क पर गहरे गड्ढों की वजह से वाहन सवार दुर्घटना का शिकार होते हैं। प्रति वर्ष रावण वध, मेला के आयोजन से पहले सड़क की मरम्मत हो जाती थी। इस वर्ष मरम्मत न होने से सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। वाहन सवार जोखिम के साथ हिचकोले खाते हुए सफर करते हैं।

स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राएं, अस्पताल जाने वाले मरीज, तहसील मुख्यालय, कचहरी और बजार आने वाले लोगों को खराब सड़क की वजह से परेशानी होती है। शिवदत्त शुक्ला एडवोकेट, हरिश्चंद्र केसरवानी, रावेंद्र यादव, सुशील तिवारी आदि लोगों का कहना था कि पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास तक तीन किमी दायरे में पुरानी जीटी रोड जगह-जगह ध्वस्त पड़ी है। अधिशाषी अभियंता बिजली कार्यालय के सामने, नौबस्ता रोड तिराहा, सब्जी मंडी, चैक चैराहा, कोतवाली के सामने, मानू का पुरवा मोड़, बिजली उपकेंद्र मोड़ मानू का पुरवा आदि स्थानों पर गहरे गड्ढों की वजह से छोटे पहियों वाली कारें व ई-रिक्शा दुर्घटना का शिकार होते हैं। स्कूल-कालेजों तक आने-जाने वाले छात्र बिखरी पड़ी गिट्टियों की वजह से गिरकर चुटहिल होते हैं।

सड़क की स्थिति पर एक नजर
नगरीय आबादी- 65 हजार
टूटी सड़क- पुरानी जीटी रोड
लंबाई- तीन किमी
प्रतिदिन निकलते वाहन- 2500-3000
प्रमुख स्थल- बस स्टाप, रेलवे स्टेशन, बैंक, बजार, तहसील मुख्यालय, कचहरी, न्यायालय, डाक घर, स्कूल-कालेज आदि।
मरम्मत वर्ष- 2020-21

“अधिकारियों से होगी वार्ता
जीटी रोड की मरम्मत का प्रयास किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जाएगी- कृष्णा पासवान, विधायक-खागा।”

“खागा कस्बा में पुरानी जीटी रोड की मरम्मत अभी तक किन कारणों से नहीं हो सकी है, इसकी जानकारी ली जाएगी। जल्द ही मार्ग की मरम्मत होगी- अनिल कुमार शील, नोडल अधिकारी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular