समय व्यूज सह संपादक शशिकांत शर्मा
कानपुर हनुमानगढ़ी मार्केट के तत्वाधान में किया गया विशाल चाय वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें दिनांक18/1/2023 दिन बुधवार को धोबिन पुलिया हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमानगढ़ी मार्केट की ओर से चाय ब्रेड टोस्ट आदि का सर्वप्रथम भोग हनुमान गढ़ी मंदिर भगवान हनुमान जी को एवं अन्य देवी-देवताओं को भोग लगाने के बाद वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से रहेंदैनिक समय व्यूज समाचार पत्र के सह संपादक शशिकांत शर्मा अवनीश द्विवेदी अंबे स्टूडियो नंदकिशोर गुप्ता वीनस ज्वेलर्स बाबा ज्वेलर्स गीता ज्वेलर्स आयुष तिवारी बबलू हेयर ड्रेसर सिद्धार्थ त्रिपाठी सौरभ शुक्ला कल्याणी साड़ी सेंटर राकेश द्विवेदी दीपू द्विवेदी लाला दुबे दी वैष्णवी फैशन किरन ज्वैलर्स गागी कॉस्मेटिक सोनू फर्नीचर अमित शर्मा राम जी गुप्ता जी हलवाई राम कुमार मिश्रा राघवेंद्र बाजपेई हर्ष उत्कर्ष आदित्य अंशुल पवन पांडे कान्हा आदि मुख्य रहेl