समय व्यूज सागर शर्मा
कानपुर-मां वैष्णो को भोग लगा कर किया गया चतुर्थ विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें दामोदर नगर वैष्णो देवी मंदिर के निकट देवकी इंटरप्राइजेज-सागर वेल्डिंग-ओझा मेडिकल-बालाजी मोटर्स की ओर से की दिनांक 20/1/2023 दिन शुक्रवार को मां वैष्णो देवी मंदिर में मां वैष्णो को भोग लगाकर एवं पांच कन्याओं को प्रसाद खिलाकर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम आयोजक मुख्य रूप से रहें भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के एडवोकेट विकास तिवारी जिलाध्यक्ष योगेश त्रिवेदी महासचिव मनोज बाजपेई उपाध्यक्ष शशीकांत दिक्षित संगठन सचिव सुनील त्रिवेदी रामू तिवारी सागर शर्मा रामबाबू साहू राजू पांडे महेंद्र गोपाल रोहित कुशवाहा मोनू श्रीवास्तव रामकृपाल साहू प्रशांत प्रजापति अमित बाजपेई सोनू तिवारी आलोक निगम आदि मुख्य रहे इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद चखा