द हंस फाउंडेशन फरीदकोट टीम द्वारा गांव- महमुआना, ब्लॉक – जनडसाहब में स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
समय व्यूज समाचार सेवा
द हंस फाउंडेशन फरीदकोट टीम द्वारा गांव- महमुआना, ब्लॉक – जनडसाहब में स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया आपको बताते चलें गांव – महमुआना में पुरुषों एवं महिलाओं को डेंगू से बचाओ की जानकारी के साथ ही पौष्टिक आहार, एवं घरों के आस- पास साफ -सफाई आदि के विषय में जागरूक किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में पुरुषों एवं महिलाओं का डॉक्टर अभिषेक कुमार जी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण , काउंसिलिंग आदि की सुविधा के साथ – साथ मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया ! जागरूकता अभियान के अंतर्गत लिफलेट, पोस्टर का वितरण द हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच तथा द हंस फाउंडेशन की टीम से एसपीओ- प्रिया,लैब टेक्नीशियन-प्रीति बिष्ट ड्राइवर -लखवीर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।