Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरधूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गऊ पूजन के बाद संपन्न हुआ 11...

धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गऊ पूजन के बाद संपन्न हुआ 11 कन्याओं का विवाह समय व्यूज गौरव प्रजापति

धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गऊ पूजन के बाद संपन्न हुआ 11 कन्याओं का विवाह


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गऊ पूजन के बाद संपन्न हुआ 11 कन्याओं का विवाह आपको बताते चलें समाजोउत्यान सेवा संस्थान के द्वारा संचालित गौवंश सेवा आश्रम (गौशाला) कुम्हऊपुर कसीगवां कानपुर नगर में गोपाअष्टमी के पावन पर्व में 20/11/2023 दिन सोमवार को धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी गऊ पूजन के बाद संपन्न हुआ 11 कन्याओं का विवाह आपको बता दें सर्वप्रथम गौशाला की गायों को तिलक लगाकर पूजा

अर्चना की गई तत्पश्चात कन्याओं की विवाह रस्म पूरी की गई जिसमें वर वधु को जयमाल डालते ही लोगों की आंखों में आंसू आ गए विवाह संपन्न होते ही लोगों ने तालियां बजाई एवं आशीर्वाद दिया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शंकर लाल जी अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य गौ_सेवा संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर भारत,डॉ अजीत सचान (फैमिली हॉस्पिटल) ने सुनीता देवी श्याम

सिंह,अर्चना आकाश तिवारी, दीक्षा गुप्ता प्रदीप गुप्ता, संजना गुप्ता रितिक गुप्ता, कोमल विशाल गुप्ता, मंजू वर्मा चंद्रशेखर सविता, गुड़िया वर्मा भैया लाल विश्वकर्मा आदि वर_वधु को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम आयोजक मुख्य रूप से रहे योगेंद्र कुमार सचान प्रबंधक_गौवंश सेवा आश्रम (गौशाला) कुम्हऊपुर गौ सेवा संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञानेंद्र जी,मुख्य वक्ता श्री राम जी,कार्यक्रम संचालक राम बहादुर जी,आयोजक

धीरेंद्र सिंह सचान, आदि मुख्य रहे वही कार्यक्रम आयोजक योगेंद्र सचान जी से बात करने पर बताया कि आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला की गायों का तिलक लगाकर पूजन किया गया है जिसके बाद 11 कन्याओं विवाह संपन्न हुआ और आपको बता दें सन 2005 से या हर वर्ष गोपाष्टमी के दिन कार्यक्रम रखा जाता है साथ ही बताया कि यह विवाह निशुल्क होते हैं यहां कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जाता है साथ ही बताया रजिस्ट्रेशन दशहरे वाले दिन तक होता है और जोड़ों को तोहफे के रूप में घरेलू उपयोगी सभी सामान दिया जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular