पहाड़पुर प्रीमियर लीग विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन बऊवा टीम हुई विजय
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_पहाड़पुर प्रीमियर लीग विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन बऊवा टीम हुई विजय आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के पहाड़पुर गांव में पूर्व पार्षद वार्ड 87 मेनका सिंह जी द्वारा पहाड़पुर प्रीमियर लीग विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 नवंबर से किया जा रहा था जिसका
19/11/2023 दिन रविवार को फाइनल मैच समापन हुआ रजत सेंगर टीम को बाबा टीम ने परास्त कर विजय हासिल की जिसमें मुख्य रूप से आए हुए अतिथि रहे राष्ट्रीय सचिवAlCC पू.विधायक अजय कपूर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, डॉ. यू एस सिंह (जागृति हॉस्पिटल) मनोज भदौरिया, पंकज राजावत जितेंद्र
चंदेल, पंकज तोमर, बउवा ठाकुर, सुनील गौर, विकास ठाकुर, कुलदीप भदौरिया, रणविजय सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम आयोजक मेनका सिंह सेंगर ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया