मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप में 8×8 का टीवी लगाकर पब्लिक को दिखाया गया फाइनल मैच
समय व्यूज प्रदीप कुमार वर्मा, गौरव प्रजापति
कानपुर_मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप में 8×8 का टीवी लगाकर पब्लिक को दिखाया गया फाइनल मैच आपको बताते चलें जूही थाना क्षेत्र हमीरपुर मेन रोड स्थित मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप में 19/11/2023 दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में फाइनल मैच होना था जिसको देखते हुए पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप ओनर शिव प्रताप सिंह, संजय सिंह ने अपने आए हुए कस्टमरों एवं गरीब असहाय जनता के लिए अपने पेट्रोल पंप में 8×8 का टीवी लगाकर पब्लिक को दिखाया फाइनल मैच जिसमें पब्लिक एवं कस्टमरों में खुशी की लहर भीड़ लगा कर दर्शकों ने देखा फाइनल मैच एवं देखने वाले दर्शकों को पेट्रोल पंप ओनर की ओर से पीलाई गई गरमा गरम चाय जिसमें मुख्य रूप से रहे मैसर्स नारायण पेट्रोल पंप एवं सीएनजी पंप ओनर शिव प्रताप सिंह, संजय सिंह, अजय श्रीवास्तव, परमेश सिंह, राकेश पाल, सौजन्य से विष्णु भैया आदि मुख्य रहे