Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरके.डी के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में मेधा सम्मान...

के.डी के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में मेधा सम्मान समारोह हुआ आयोजित। समय व्यूज गौरव प्रजापति

के.डी के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में मेधा सम्मान समारोह हुआ आयोजित।

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_के.डी के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में मेधा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आपको बताते चलें गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित के.डी.के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में दिनांक10/11/2023 दिन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

बताते चलें विगत दिनों 5 नवंबर 2023 को आयोजित भव्य दीपावली बाल मेला एवं विज्ञान कला प्रदर्शनी का विद्यालय प्रांगण में आयोजन किया गया था ।जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कला एवं प्रदर्शनी एवं मेले के माध्यम से प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रमुख रूप से अनोखी,पूर्वी,साक्षी, देवांशी, बेदांश ,कयरव, अवनीश, अरुणोदय, राधिका, अवनी,सान्या, सृष्टि, तान्या, दर्श, प्रत्यूष, गोविंद,आकाश, पंकज ,विकास, प्रियांशी,निहाल,पार्थ, अंतरा,अनन्या, अंशिका,अंजन, निधि ,अविका, आराध्या, हार्दिक,अंश,अदिति,आयुषी,आर्यन,यश, रिषभ, कुणाल, प्रदुम,अक्षिता,शिवन्या,श्रुति ,जिज्ञासा

,कामिनी,काजल, शिखा ,कौशिकी ,रूपाली,साक्षी , वैष्णवी,राधा, दिव्यांशी ,काजल ,अनुमति,व्योम,शुभी ,सौम्या, पलक,रौनक,ज्योति, संस्कार, तृप्ति, कशिश, नैंसी,लवली,मानसी ,अनुष्का,शालिनी, प्राची, मीनाक्षी,कार्तिक, शनि ,श्लोक ,हर्षित आदि कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को भाजपा जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण श्री शिवराम सिंह भाजपा प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक श्री भूपेश अवस्थी, दैनिक जागरण से शिवा अवस्थी, पार्षद सतीश यादव ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नागरिक के प्रकोष्ठ के संयोजक श्री शिव बाबू सिंह,पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयसिंह नामदेव के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने भागीदारी की। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ.के.के बाजपेई ने इस अवसर पर समस्त देशवासियों को दीपावली पावन पर्व की हार्दिक बधाई ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कविता विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्षणा बाजपेई एवं अंजली मिश्रा ने किया।व्यंजना बाजपेई ने कविताओं के माध्यम से सभी लोगों को शुभकामनाएं ज्ञापित की विद्यालय सचिव श्रीमती शशिकांती बाजपेई ने आए हुए समस्त अतिथियों को आभार ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular