Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
Homeअपना शहरके.डी.के.एल . शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में लगा भव्य...

के.डी.के.एल . शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में लगा भव्य मेला बच्चों ने लगाये स्टाल समय व्यूज गौरव प्रजापति

के.डी.के.एल . शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में लगा भव्य मेला बच्चों ने लगाये स्टाल

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_के.डी.के.एल. शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में लगा भव्य मेला बच्चों ने लगाये स्टाल। आपको बताते चलें गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित के.डी.के.एल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता स्कूल में दिनांक 5.11.2023 को प्रातः 10:00 बजे से स्कूल प्रांगण में भव्य दीपावली बाल मेला एवं कला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया विद्यालय के बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ दीपावली बाल मेले में 46 स्टॉल लगाए

जिनमें सभी प्रकार का खान-पान घरेलू उपयोग की वस्तुएं एवं दीपावली त्यौहार से संबंधित सामग्री विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में मानव संरचना,ज्वालामुखी, एटीएम ,स्मार्ट सिटी,माइक्रोस्कोप ,चुंबकीय बल रेखाएं , पेंटिंग ,वाटर साइकिल आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही बच्चों द्वारा मंच के

माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत ,सीता स्वयंवर, राधा कृष्ण नृत्य ,डांडिया ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश नहीं झुकने दूंगा ,राजस्थानी नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शानदार प्रस्तुति से दर्शकगण झूम उठे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री किदवई नगर विधानसभा

विधायक माननीय महेश त्रिवेदी जी ने विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा को देखकर विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि के.डी.के.एल . शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं। आने वाले

समय में यह विद्यालय देश के लिए गौरव सिद्ध होगा। एमएलसी अरुण पाठक जी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। वही बाल योगी अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज ने बच्चों के उत्साह एवं विद्यालय परिवार के सफल प्रयासों का वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम नगर पार्षद नीलम शुक्ला, उमेश शुक्ला, वार्ड 41 के पार्षद, सुनील तिवारी, होमगार्ड कमांडेड यदुवंशी जी, उमानाथ पांडे,प्रशांत शुक्ला,एडवोकेट प्रियंका तिवारी ,रमाकांत वर्मा,शिव बाबू सिंह, भोला मिश्रा,विनय राणा, योग गुरु सागर मिश्रा, आनंद कुमार शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी राठौर जी ,गोविंद सिंह ,शिवम बाजपेई,अशोक जी, हरिओम भदौरिया ,संदीप मिश्रा, विवेक द्विवेदी, हनुमंत विहार एसएचओ उदय प्रताप सिंह ,विष्णु मिश्रा, नरेश त्रिवेदी ,राम अवतार पांडे ,राजू अकेला एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के.बाजपेई जी ने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय की सचिव श्रीमती शशीकांती बाजपेई जी ने विद्यालय में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लक्षणा, व्यंजना एवं अंजली मिश्रा जी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular