क्षत्रिय जागरण समिति के द्वारा विशाल शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह हुआ संपन्न
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_दिनांक 24 अक्टूबर क्षत्रिय जागरण समिति के द्वारा विशाल शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह हुआ संपन्न आपको बताते चलें दशहरे के अवसर पर डॉ यू एस सिंह के संयोजन में न्यू मोरम मंडी बिनगवां रॉयल पदमनाभ गेस्ट हाउस में क्षत्रिय जागरण समिति के द्वारा विशाल शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में शहर के क्षत्रियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया, क्षत्रिय जागरण समिति के संरक्षक डॉ यू एस सिंह ने हर वर्ष 5 गरीब कन्याओं की शादी करने का प्रण लिया, संस्था के अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर ने संचालन किया, इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह
जनसेवक, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, जीत प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये, संस्था के महामंत्री एवं संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने कहा कि कभी भी किसी को रक्क्त की आवश्यकता होगी तो मैं उसे रक्क्त उपलब्ध
कराऊंगा, वही कार्यक्रम में पहुंचे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सभी लोगों को दशहरे की बधाई दी एवं समाज को एकजुट रहने की बात कही, कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष
बबलू सेंगर ने सभी उपस्थित लोगों को दशहरे की बधाई दिया, डा धीरेन्द्र सिंह राजावत पी के परिहार भीम सिंह चौहान, योगेंद्र चौहान, रजनेश चौहान, सनी सेंगर बउआ ठाकुर राजू परिहार विमल सेंगर जितेंद्र चंदेल कुलदीप भदौरिया पुस्पेंद्र हाड़ा नीरज चौहान हरिराज सिंह राजावत करिश्मा ठाकुर मेनका सेंगर पूर्व पार्षद राम सिंह भदौरिया सिद्धार्थ राठौर आशु सिंह रोहित सिंह मोहित
सिंह विनय प्रताप सिंह राठौड़ लल्लन सेंगर बिट्टू परिहार राजू परिहार मिंटू सेंगर पवन चंदेल रामबली भदौरिया तेज बहादुर सिंह शिवम सेंगर जयबीर भदौरिया संतोष सेंगर शैलेन्द्र सेंगर उदयभान सिंह संदीप ठाकुर विक्रम परिहार विमल सेंगर नीरज चौहान सम्भू सिंह राठौर रजनेश चौहान सौरभ सिंह चंदेल योगेंद्र चौहान विक्रम
राठौर अवधेस चौहान फौजी बलवान सिंह भदौरिया संजय सिंह चौहान सिंटू चंदेल रमेश सिंह दुर्गेश चौहान जे पी सिंह मौजूद रहे सफल कार्यक्रम सम्पन्न होने पर रणविजय सिंह ने सभी को बधाई दिया,