भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (कानपुर)के द्वारा कराया गया दो दिवसीय विशाल भंडारा
समय व्यूज सागर शर्मा
कानपुर_भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (कानपुर) के द्वारा कराया गया दो दिवसीय विशाल भंडारा आपको बताते चलें कानपुर के दामोदर नगर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में अष्टमी एवं नवमी के दिन दो दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन संस्था के धार्मिक भू नगर कानपुर जिला प्रमुख अनिल कुमार त्रिवेदी उर्फ लारा पंडित ने बताया की अष्टमी के दिन भी भंडारा हुआ था एवं नवमी के दिन भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और बीते नवरात्रि के दिनों में मां बारा देवी मंदिर प्रांगण में भी 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया था वही बताया कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं वहीं देशबंधु तिवारी ने बताया कि कन्याओं का देवी पूजन किया गया है यह एक धार्मिक भावना के साथ दो दिवसीय भंडारा कराया जा रहा जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है जिसमें मुख्य रूप से रहे अजय द्विवेदी पत्रिका प्रमुख,कुलदीप शुक्ला राष्ट्रीय सचिव ,राघवेंद्र बाजपेई ,देशबंधु तिवारी, विनोद तिवारी प्रदेश प्रमुख धार्मिक संरक्षण ,मनोज कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष ,अनिल त्रिवेदी लारा पंडित जिला प्रमुख धार्मिक, मनोज बाजपेई उपाध्यक्ष, वीरेंद्र दीक्षित कार्यक्रम संयोजक, सुनीलत्रिवेदी, आशीष पांडे ,सागर शर्मा (पत्रकार) ,वीरेंद्र सैनी आदि मुख्य रहे