समाधि मार्केट में श्री मां अमृता ज्वेलर्स का हुआ शुभ उद्घाटन
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_समाधि मार्केट में श्री मां अमृता ज्वेलर्स का हुआ शुभ उद्घाटन आपको बताते चलें गल्ला मंडी समाधि पुलिया मार्केट में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर 21/10/2023 दिन शनिवार को श्री मां अमृता ज्वेलर्स का शुभ उद्घाटन किया गया जिसमें ज्वैलर्स ओनर रामानंद सोनी ने बताया कि हमारे यहां उच्च कोटि के सोने के आभूषण एवं चांदी के आभूषण बनाए वह बेचे जाते हैं वही बताया कि हमारे यहां दिवाली तक विशेष ऑफर चलाया गया है जो कस्टमर हमारे यहां आएंगे उनको दिवाली तक विशेष ऑफर दिया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से रहे रामानंद सोनी,अजय सोनी, आर्यन सोनी,आशु सोनी आदि सैकड़ो क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे