सूर्य ग्रहण का भारत पर कोई प्रभाव नहीं –आचार्य दीपक अवस्थी
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_इस बार लगने वाला सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 अश्वनी कृष्ण पक्ष अमावस्या को पड़ेगा यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा इसलिए इसका कोई प्रभाव भी नहीं पड़ेगा तथा सूतक पातक स्नान दान पुण्य मान्य नहीं होगा यह ग्रहण कंकड़ खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा तथा भारतीय समय अनुसार ग्रहण का स्पर्श रात्रि 8:32 एवं मोक्ष रात्रि 2:25 मिनट पर होगा यह ग्रहण भारत के किसी भी स्थान से दिखाई नहीं देगा अतः इसका भारत में कोई प्रभाव जातक पर नहीं होगा यह ग्रहण बरबूडा, अर्जेंटीना, बहामास, बारबाडोस ब्राज़ील कनाडा चिली अमेरिका उरुग्वे वेनेजुएला आदि देशों में देखा जा सकेगा