छठे दिन राम कथा में भक्तों ने भाव विभोर होकर बजाई तालियां
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_छठे दिन राम कथा में भक्तों ने भाव विभोर होकर बजाई तालियां आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के पहाड़पुर श्रीनगर बीएसीएल सोसाइटी में मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया के तत्वाधान में हो रही 9 दिवसीय राम कथा के छठे दिवस संत श्री चरण दास जी महाराज द्वारा भगवान श्री राम जब मां सीता को लेकर पहली बार अयोध्या गए कथा का सुंदर वर्णन किया गया वही राम भजनों से जनता मनमुग्ध हो गई और तालियां बजाकर झूमने लगी जिसमें मुख्य रूप से रहे मनोज गुप्ता उर्फ सोनू भैया,शारदा गुप्ता,अजीत, अमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार ,राजन पंडित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे